श्रावस्ती: जिलाधिकारी ने सिरसिया में नवनिर्मित ड्रग वेयर हाउस का शिलापट्ट का अनावरण एवं फीता काटकर किया लोकार्पण

68

श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत पुराना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नवनिर्मित ड्रग वेयर हाउस का शिलापट्ट का अनावरण एवं फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि दवाओं की कमी से बचने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में ड्रग वेयर हाऊस का निर्माण किया जा रहा है। जिसके तहत जिले में ड्रग वेयर हाउस का निर्माण कराया गया है। यह ड्रग वेयर हाउस आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है। जिससे दवाओं को स्टोर करने में काफी सहूलियत मिलेगी। इस ड्रग वेयर हाउस के बनने से निश्चित ही जनपद के लोगों को लाभ होगा।उन्होने बताया कि इस ड्रग वेयर हाउस में दवाओं के तापमान को नियंत्रित रखने के लिए उच्च क्षमता के लिए डीप फ्रीजर एवं सामान्य फ्रीजर कि व्यवस्था रहेगी, जिससे दवाओं का बेहतर ढंग से रख रखाव किया जा सके।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने आयुष्मान पखवाड़े के दौरान बनाये गये लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने छोटी बच्ची को भी गोद में लेकर दुलारा-पुचकारा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी अभय प्रताप, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 प्रवीण सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।