बस्ती: चोरी के संम्पति को अवैध तरीके से बेचने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार

230

बस्ती (परसरामपुर) – आज बुधवार को थाना परसरामपुर पुलिस द्वारा चोरी के अवैध ई-रिक्शा एवं सोलर बैट्री से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों (सूरज पुत्र किशन निवासी नागपुर कुंवर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती उम्र करीब 19 वर्ष,प्रदीप वर्मा पुत्र बृजलाल साकिन बबुऔना थाना परसरामपुर जनपद बस्ती उम्र करीब 30 वर्ष,संजय कुमार पुत्र रामाश्रय साकिन अरजानीपुर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती उम्र करीब 20 वर्ष )को बहदग्राम नेदुला मोड़ के पास दिनांक 03.1.2023 को समय करीब 01.10 बजे सुबह गिरफ्तार कर थाना परसरामपुर पर मु0अ0सं0 315/2023 धारा 411 IPC पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय बस्ती भेजा गया।