बस्ती में 3 वाहन चोर गिरफ्तार: 11 मोटर साइकिलें बरामद, चेचिंस नंबर मिटाकर बेच देते थे वाहन

89

बस्ती जिले की पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिल गई, जब उनकी गिरफ्त में तीन वाहन चोर आ गए। जिनकी निशानदेही पर 11 मोटर साकिलें बरामद की गई। एसपी ने पुलिस टीम को 11 हजार रूपए ईनाम देकर उनका हौसला बढ़ाया है।

दरअसल हुआ यूं कि पुलिस टीम अमहटपुल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच चोरी की वाहन के साथ पवन उपाध्याय निवासी बुढ़ापार थाना गौर को गिफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त पवन ने अपने साथी दुर्गा प्रसाद गुप्ता निवासी बरडाड़ थाना गौर, सोनू चैधरी निवासी भोला परसा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर का नाम भी बताया, जिने धर दबोचा गया।

पुलिस अधीक्षक गोपाल चैधरी ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोर पूरे जनपद में कई जगह से मोटर साईकिल उठाते थे, उनका चेचिंस नंबर मिटा देते थे। जिसके बाद फर्जी कागाजत के जरिए वाहनों को बेंच देते थे। बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है, पवन के उपर चार मुकदमें हैं। दुर्गा प्रसाद के उपर दो मुकदमें व सोनू चैधरी के उपर पहला मामला दर्ज किया गया है।