UP: फिलिस्तीन के लिए चंदा मांग रहा सिपाही सुहेल अंसारी, DGP से की गई शिकायत

394

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद में तैनात सिपाही सुहेल अंसारी (Constable Suhail Ansari) द्वारा फिलिस्तीन आतंकी संगठन के लिए चंदा मांगने का मामला सामने आया है। सिपाही ने अपने फेसबुक अकाउंट से जानकारी साझा कर चंदे की मांग की है। वहीं, अनुपम तिवारी नाम के शख्स ने इसकी शिकायत एक्स पर की है।






एसएसपी ने साइबर पुलिस को दिए जांच के निर्देश

इसमें फलस्तीन को सुरक्षित करने की बात कहकर रुपये सीधे आतंकी संगठन को भेजने की बात लिखी है। ट्वीट करने वाले ने लिखा कि आतंकी हमले के बाद अब भारत इस्राइल के साथ खड़ा है, लेकिन बरेली जिले का कांस्टेबल फलस्तीन के लिए चंदा मांग रहा है। भरोसा है कि उत्तर प्रदेश का पुलिस प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा।

Also Read: गाजियाबाद: ACP और सिपाही पर होमगार्ड के आरोप से मचा हड़कंप, बोला- जूठे कप धोकर नहीं करूंगा वर्दी का अपमान

एसएसपी ने साइबर पुलिस को मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। दरअसल, अनुपम तिवारी ने उत्तर प्रदेश सरकार, यूपी पुलिस और डीजीपी को एक्स पर फोटो टैग किए हैं। फोटो में बरेली में तैनात सिपाही सुहेल अंसारी की फेसबुक प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट तो दूसरा फेसबुक की स्टोरी पर लगाया गया स्क्रीनशॉट है।

वहीं, मामले में ट्वीट होने के बाद इस संबंध में साइबर सेल बरेली को जांचकर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। फिलहाल, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सिपाही सुहेल बरेली का निवासी है या फिर वह बरेली में तैनात है। एसएसपी के आदेश पर साइबर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )