UP: अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- जिसने स्टेडियम बनाया वो अगड़े, जिसने कुछ नहीं कराया वह पिछड़ा

96

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को पीडीए (PDA) साइकिल यात्रा शुरू करने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने इकाना स्टेडियम का जिक्र करते हुए कहा कि हमने इतना शानदार स्टेडियम बनवाया, इसलिए हम अगड़े हैं और जिसने कुछ नहीं कराया वह पिछड़ा है।

अखिलेश ने पीडीए का समझाया मतलब

अखिलेश ने सोमवार को ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) में ए को विस्तार दिया। कहा कि ए का मतलब है- अल्पसंख्यक, अगड़े, आदिवासी और आधी आबादी। दरअसल, रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे मैच को देखने गए सपा प्रमुख ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इंडिया ही जीतेगी और आगे भी इंडिया जीतेगा।

 

अखिलेश यादव का इशारा 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की ओर था। बता दें कि पीडीए यात्रा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से शुरू होकर जनेश्वर मिश्र पार्क तक आएगी। अखिलेश इस यात्रा के जरिए अपने पीडीए फार्मूले और जातीय जनगणना के मुद्दे पर जनता का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।

Also Read: UP: आजम खान के करीबियों पर इनकम टैक्स की रेड में खुलासा, सरकारी काम के लिए जारी बजट जौहर यूनिवर्सिटी को चमकाने में लगाया

पूर्व सांसद के बेटे की मौत पर कही ये बात

यही नहीं, सपा चीफ ने कहा कि पीजीआई में पूर्व सांसद के बेटे की मौत के लिए डॉक्टर और स्टाफ जिम्मेदार नहीं है, बल्कि स्वयं मुख्यमंत्री और डबल इंजन की सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि उन्होंने बजट ही नहीं दिया। बता दें कि लखनऊ के पीजीआई में पूर्व भाजपा सांसद भैरो प्रसाद मिश्र के 42 वर्षीय बेटे प्रकाश मिश्र की इलाज न मिल पाने की वजह से मौत हो गई।


पूर्व सांसद करीब डेढ़ घंटे तक डॉक्टरों के आगे गिड़गिड़ाते रहे लेकिन उन्हें बेटे लिए बेड नहीं मिल सका। इसी बीच प्रकाश की सांसें उखड़ गईं। प्रदेश सरकार ने मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए और प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए संबंधित डॉक्टर को कार्यमुक्त कर दिया गया है। घटना को लेकर पीजीआई निदेशक को चेतावनी भी दी गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )