Sunday, September 8, 2024
Home Blog Page 345

श्रीअन्न को बढ़ावा दे रही योगी सरकार, आमजन को भी मोटे अनाजों से जोड़ने की हो रही पहल

लखनऊ: मिलेट्स वर्ष में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार श्रीअन्न को बढ़ावा दे रही है। इसी क्रम में 27 से 29 अक्टूबर तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में श्रीअन्न महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यहां एक तरफ जहां श्रीअन्न के पोषक मूल्य खेती- प्रसंस्करण पर चर्चा होगी, वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के नामचीन होटल व रेस्तरां भी मिलेट्स व्यंजनों की कुकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इसके लिए आयोजन के दूसरे दिन चटोरी गली में यह प्रतियोगिता प्रस्तावित है। मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के योगी सरकार के निर्देश के उपरांत यह तैयारी की जा रही है।




चटोरी गली में मिलेट्स उत्पाद की खुशबू बिखेरेंगे होटल-रेस्तरां
कृषि विभाग की देखरेख में होने वाले श्रीअन्न महोत्सव के अंतर्गत मिलेट्स व्यंजनों की प्रतियोगिता होगी। इसमें लखनऊ के कई नामचीन होटल व रेस्तरां की तरफ से मिलेट्स व्यंजन आमजन के लिए होंगे। कृषि विभाग व एलडीए के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम प्रस्तावित है। चटोरी गली में होने वाली प्रतियोगिता के लिए होटल-रेस्तरां एसोसिएशन से संपर्क साधा जा रहा है। इसमें बाजरा, कुट्टू, रामदाना, ज्वार, कोदो, सावां, ज्वार आदि के अनेक लजीज व्यंजन होंगे।

सर्वश्रेष्ठ व्यंजन वाले होटलों को दिए जाएंगे पुरस्कार
मिलेट्स व्यंजन परोसने वाले होटलों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा भी होगी। दूसरे दिन प्रस्तावित कुकिंग प्रतियोगिता में सबसे स्वादिष्ट व्यंजन वाले होटल-रेस्तरां को पुरस्कृत भी किया जाएगा। निर्णायकों द्वारा चुने गए प्रथम-द्वितीय व तृतीय पुरस्कार पाने वाले विजेताओं को कृषि विभाग सम्मानित करेगा। कृषि विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य आमजन में मोटे अनाजों के प्रति जागरूकता लाना भी है।




मिलेट्स के उत्पादों का होगा प्रदर्शन
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले महोत्सव में भी मिलेट्स के उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। त्रिदिवसीय प्रदर्शनी में 40 स्टॉल लगेंगे, जिसमें एफपीओ, विभिन्न विभागों के साथ ही होटल एसोसिएशन के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। देश-प्रदेश के कृषि अनुसंधान संस्थानों के विशेषज्ञों के साथ ही प्रगतिशील किसानों की सहभागिता से इस आयोजन को काफी समृद्ध ढंग से मनाने की तैयारी चल रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

कानपुर: कलेक्टरगंज थाने में तैनात इंस्पेक्टर 50 हजार की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर बोले- ऐसी कार्रवाई होगी, जो बनेगी नजीर

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) पुलिस कमिश्रेट में तैनात इंस्पेक्टर ने खाकी को शर्मसार किया है। शहर के कलेक्टरगंज थाना (Collector Ganj Police Station) प्रभारी राम जन्म गौतम (Inspector Ram Janm Gautam) को एंटी करप्शन की टीम ने 50 हजार रुपे की घूस लेते रंगेहाथ गिरप्तार किया है। कानपुर के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी इसकी पुष्टि की है।

निलंबित किए गए थाना प्रभारी 

इस मामले की जानकारी देते हुए ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सोमवार की रात उन्हें कलेक्टरगंज थाना प्रभारी राम जन्म गौतम के रिश्वत लेते गिरफ्तार होने की सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही विभागीय जांच का आदेश दिया है।




उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि थाना प्रभारी राम जन्म गौतम किसी एक व्यक्ति से लगातार रुपयों की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें मालूम चला कि उन्हें 50 हजार रुपये की रिश्वत के साथ कानपुर एंटी करप्शन टीम ने दबोचा है।

पुलिस कमिश्रर ने कही ये बात

उधर, इस मामले में पुलिस आयुक्त डॉ. आरके स्वर्णकार ने कहा कि थाना प्रभारी पर ऐसी कार्रवाई होगी, जो अन्य के लिए नजीर बन जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, फीलखाना थानाक्षेत्र के नारायण प्लाजा कराचीखाना निवासी नरेंद्र कुमार गुप्ता का कलक्टरगंज थानाक्षेत्र में एक मकान है, जिसे खाली कराने को लेकर उनका तीन अक्टूबर को कुछ लोगों से विवाद हो गया।

Also Read: गोरखपुर: चरस तस्करी में गिरफ्तार दारोगा पर बड़ी कार्रवाई, IG ने किया बर्खास्त, 4 पुलिसकर्मी निलंबित




इंस्पेक्टर ने पीड़ित से मांगी थी घूस

इस दौरान उन्हें दूसरे पक्ष ने पीट भी दिया। चार अक्तूबर को पीड़ित ने इंस्पेक्टर रामजनम गौतम से संपर्क किया, तो उसने सुनवाई नहीं की। पीड़ित ने 11 को जनसुनवाई में शिकायत की तो इंस्पेक्टर ने 12 को थाने बुलाया, लेकिन कार्रवाई की जगह घूस मांग ली।

वहीं, पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से कर दी। तीन दिन की जांच के बाद एंटी करप्शन विभाग ने जाल बिछाकर आरोपी इंस्पेक्टर को घूस लेते रंगेहाथ धर दबोचा। सूत्रों का कहना है कि घूसखोर इंस्पेक्टर लंबे समय से कानपुर में जमा हुआ है।

2012 बैच के दरोगा रहे राम जनम कानपुर में लालकुर्ती, जेल चौकी, श्यामनगर, फूलबाग जैसी चौकियों पर रहा। इसके बाद एक आईपीएस अधिकारी की सिफारिश पर एसओ सीसामऊ बना। यहीं पर इसके खिलाफ मकान कब्जाने के विवाद में शिकायत हुई लेकिन प्रमोशन होकर इंस्पेक्टर बनने पर उसे कलक्टरगंज का चार्ज दे दिया गया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

अयोध्या: हनुमानगढ़ी में साधु की गला रेतकर हत्या, मंदिर के आश्रम में मिली लाश, सीसीटीवी कैमरा बंद

रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर (Hanumangarhi Temple) परिसर में स्थित आश्रम में एक साधु की गला रेतकर हत्या (Sadhu Murder) कर दी गई है। गुरुवार यानी आज सुबह इसकी जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। साधु राम सहारे दास हनुमानगढ़ी की बसंतिया पट्टी के संत दुर्बल दास के शिष्य थे। वहीं, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं, सूचना मिलते ही आईजी और एसएसपी सहित अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि अंबेडकरनगर के भीटी में करीब 10 बीघा जमीन के हक को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

बंद मिला सीसीटीवी कैमरा

बताया जा रहा है कि मृतक साधु आश्रम के सबसे अंदरूनी हिस्से के तीसरे कमरे में रहता था। उनके साथ दो शिष्य भी रहते थे। घटना के बाद से ऋषभ शुक्ला नामक शिष्य मौके से फरार मिला, जबकि दूसरे शिष्य गोविंद दास को पुलिस ने हिरासत में लिया है। फरार ऋषभ शुक्ला को मृतक साधु ने 15 दिन पहले ही अपने साथ रखा था और वह खाना बनाता था।

Also Read: बुलंदशहर: अधेड़ मुरसलीन ने जिस हाथ से की थी छात्रा से छेड़छाड़, पुलिस ने उसे ‘तोड़ा’, CCTV में कैद हुई घटना




वहीं, मंदिर व अगल-बगल रहने वाले नागा साधुओं का कहना है कि मृतक रामसहारे दास हनुमान जी का श्रृंगार आदि करता था। वहीं, उक्त आश्रम में सभी कमरों में सीसीटीवी लगा हुआ था लेकिन उसे किसी ने बंद कर दिया था। पुलिस को कुछ ऐसे फुटेज मिले हैं जिसमें सीसीटीवी बंद करने वाला कैद हो गया है। पुलिस ने फुटेज व हार्ड डिस्क को अपने कब्जे में ले लिया है।

खुलासे के लिए लगाई गई चार टीमें

एसपी राजकरण नायर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के खुलासे के लिए चार टीमों को लगाया गया है। हत्या का कारण क्या है और किसने की इसकी जांच की जा रही है। ध्यान रहे की एक माह के अंदर हनुमानगढ़ी परिसर में यह दूसरी वारदात है। इससे पूर्व इसी आश्रम के सामने स्थित एक दूसरे आश्रम में संस्कृत के एक छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
<


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

UP: महिला इंस्पेक्टर के कमरे में बल्ब होल्डर में लगे मिले कैमरे, कपड़े चेंज करने का सीन रिकॉर्ड, किया जा रहा ब्लैकमेल

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जनपद में एक महिला इंस्पेक्टर (Lady Inspector) के फ्लैट में बल्ब होल्डर में 2 हिडन कैमरे (Hidden Cameras) लगे पाए गए हैं। ये दोनों कैमरे एक मोबािल सिम से कनेक्ट थे। इन कैमरों के जरिए इंस्पेक्टर महिला इंस्पेक्टर के कपड़े चेंज करते हुए सीन रिकॉर्ड किए गए और अब उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है।

होल्डर से लाल रोशनी दिखने पर गहराया शक

इस मामले में महिला इंस्पेक्टर ने अपने पति और मौसेरे भाई के खिलाफ जासूस करने और रंगदारी मांगने का केस दर्ज कराया है। दोनों पक्षों के बीच काफी समय से पारिवारिक विवाद जारी है। कविनगर क्षेत्र की एक हाईराइज सोसाइटी में रहने वाली महिला इंस्पेक्टर ने बताया कि वह 13 अक्टूबर से दो दिन की छुट्टी पर अपनी बीमार मां को छोड़ने देहरादून गई थीं।



Also Read: जालौन: एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते सिपाही को रंगेहाथ पकड़ा, ओवरलोड ट्रकों को 6 हजार रुपए में पार कराता था बॉर्डर



महिला इंस्पेक्टर के अनुसार, जब मैंने मैमोरी कार्ड चेक किए तो पता चला कि ये दोनों हिडन कैमरे मेरे पति राहुल राना और मौसेरे भाई नवीन चौहान व एक अन्य व्यक्ति के द्वारा मेरी गैर मौजूदगी में लगाए गए थे। इस कैमरे में मेरे द्वारा कपड़े बदलते हुए क्लिप रिकॉर्ड भी हुई है, जिससे मेरी प्राइवेसी का उल्लंघन हुआ है। महिला इंस्पेक्टर का कहना है कि इस घटना के बाद मैंने अलमारियां चेक की तो मुझे एक लाख रुपए और सोने की चेन गायब मिली।

जान से मारने की मिल रही धमकी

पीड़िता ने बताया इस घटनाक्रम के बाद मौसेरे भाई की तरफ से मुझे कॉल करके गालियां दी जा रही हैं। मुझे वर्दी में ही जान से मारने की धमकी मिल रही है। वो ये भी कह रहा है कि प्राइवेट वीडियो मेरे पास है, उसे वायरल कर दूंगा। तू कहीं भी मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी।

Also Read: कानपुर: डंपर की टक्कर से हेड कांस्टेबल समेत 2 की मौत, फर्रुखाबाद कोतवाली में थे तैनात




पीड़िता का कहना है कि मैंने मौसेरे भाई को 8-10 लाख रुपए उधार दिए थे। वो उन्हें भी वापस नहीं मांगने का दबाव बना रहा है। अब एक लाख रुपए की रंगदारी भी मांग रहा है। इंस्पेक्टर का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से मेरा पति से विवाद चल रहा है। जिसके चलते पति और मौसेरा भाई षड़यंत्र करके मेरी हत्या करना चाहते हैं।

फिलहाल, कविनगर पुलिस ने महिला इंस्पेक्टर की शिकायत पर उनके पति राहुल राना और मौसेरे भाई नवीन चौहान के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 380, 384, 323, 504 और 506 में केस कर लिया है। जांच दारोगा प्रमोद कुमार को सौंपी गई है।



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )



भोजपुरी फिल्म “एक्सीडेंटल दूल्हा” में दिखेगा फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत का अलग अंदाज

मेगा स्टार रवि किशन और कुणाल सिंह जैसे कलाकारों के बाद भोजपुरी में खुद विशुद्ध अभिनेता के रूप में स्थापित कर चुके अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत जल्द ही “एक्सीडेंटल दूल्हा” में एक नये अंदाज में नज़र आने वाले हैं. लगातार बैक टू बैक फ़िल्में कर रहे विक्रांत सिंह राजपूत की इस फिल्म का मुहूर्त हो चुका है और अब वे इस फिल्म पर फोकस करते नजर आ रहे हैं. विक्रांत की माने तो यह फिल्म एक नयी कहानी के साथ नई यात्रा पर लेकर जाने वाला है, जो दर्शकों को भी पसंद आएगी. फिल्म में मनोरंजन के साथ एक अच्छी फिल्म के सभी गुण हैं और यह जब बड़े पर्दे पर आएगी तो दर्शक खूब फिल्म को एन्जॉय करने वाले हैं. आपको बता दें कि इसके अलावा वे टीवी इंडस्ट्री और वेब सीरीज के जरिए भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं, इस वजह से वे आज निर्माता – निर्देशकों के बीच अपनी अलग पहचान रखते हैं.





वहीँ, सिने इंडस्ट्री में फिटनेस आइकॉन के नाम से मशहूर अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत इस फिल्म “एक्सीडेंटल दूल्हा” की भूमिका में नजर आयेंगे. साथ ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गयी है. फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत का किरदार आकर्षण का केन्द्र होगा. हालाँकि फिल्म की कहानी क्या होगी, इसको लेकर विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि वक्त आने पर सब पता चल जायेगा. लेकिन इतना यकीन के साथ कह सकता हूँ कि हमारी इस फिल्म में खूब फन होने वाला है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के निर्माता विवेक कुमार हैं. निर्देशक आनंद सिंह हैं.




फिल्म “एक्सीडेंटल दूल्हा” के मुहूर्त के बाद विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि इस फिल्म में दर्शकों को मनोरंजन का हर स्वाद मिलने वाला है. फिल्म के टाइटल से भी आप इसके रोमांच का अंदाजा लगा सकते हैं. फिल्म में मेरी भूमिका बेहद खास है. ऐसी फ़िल्में भोजपुरी के ग्राफ को आगे बढ़ाने वाली है. फिल्म को लेकर हम सभी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी, संवाद, नृत्य और प्रस्तुति बेजोड़ होने वाली है. एक कलाकार के नाते हम अपने दर्शकों से यही अपील करेंगे कि आप अपने प्यार और आशीर्वाद से हमें प्रोत्साहित करते रहें. हम आपके लिए एक से बढ़कर एक अच्छी और पारिवारिक फ़िल्में लेकर आते रहेंगे.



आपको बता दें कि विक्रांत सिंह राजपूत की फिल्म “एक्सीडेंटल दूल्हा” का निर्माण अक्स पाठशाला इंटरटेनमेंट कर रही है. लेखक मनोज पाण्डेय हैं. डी ओ पी अयूब अली खान हैं. पी. आर. ओ रंजन सिन्हा हैं. फिल्म में विक्रांत के साथ आकांक्षा अवस्थी, कुणाल सिंह, बीना पांडेय और लाल धारी हैं.

संत कुमार गोस्वामी की रिपोर्ट

एनडीआरएफ की टीम ने प्रभा देवी डिग्री कॉलेज संतकबीर नगर में आपदा प्रबंधन से निपटने के सिखाए गुण

*संत कबीर नगर/खलीलाबाद*: के क्षेत्र के प्रभा देवी डिग्री कॉलेज  में गोरखपुर से आई एनडीआरएफ की टीम ने बच्चों को व शिक्षकों को आपदा से बचाव एवं सुरक्षा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दिया। एनडीआरएफ में लगातार मॉक अभ्यास क्षमता निर्माण कार्यक्रम से जन जागरूकता अभियान चला रही है। इसके तहत समाज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा छात्र-छात्राओं व प्रशिक्षण संस्थानों में आपदा से बचाव के लिए स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम आयोजित किया गया।


खलीलाबाद के क्षेत्र में प्रभा देवी डिग्री कॉलेज में 11 एनडीआरएफ के *उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा* के मार्ग दर्शन में
11एनडीआरएफ (आरआरसी) गोरखपुर  के
*निरीक्षक श्री  गोपी गुप्ता* एवं उनकी टीम ने आपदा के समय किए जाने वाले बचाव के तरीके के बारे में ट्रेनिंग दी । इस प्रोग्राम में एनडीआरएफ  की टीम ने भूकंप से बचाव, आगजनी की घटना होने पर बचाव, बाढ़ से बचाव, इंप्रोवाइज्ड राफ्ट बनाना, स्ट्रेचर बनाना घायलों को प्राथमिक उपचार करना, घायल की ब्लीडिंग को रोकना चोटों को एस्टेबलाईज करना एवं पीड़ित की जान बचाने हेतु सीपीआर देने के बारे में बखूबी डेमो देकर प्रशिक्षण दिया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में टीम के रेस्क्यूवर ने कई छात्रों एवं छात्राओं से बचाव उपायों को कराके भी सीखाया।



इस स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के दौरान एनडीआरएफ टीम से टीम कमांडर निरीक्षक गोपी गुप्ता, के साथ 6 सदस्य  टीम  में मौजूद रहे एवं स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ  प्रमोद त्रिपाठी, एवं अन्य अध्यापक एवं स्कूल के समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।

श्रावस्ती: जनता दर्शन मे पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनी गई जन समस्याए

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनता दर्शन में आये फरियादियों की समस्याएं/शिकायतों को सुना गया।
जनसुनवाई के दौरान गूगल मीट के माध्यम से समस्त थाना प्रभारी को भी जोड़ा गया था, पुलिस अधीक्षक द्वारा जनसुनवाई करते समय शिकायतकर्ता की समस्या को सुनकर संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिए निर्देशित किया गया।जनसुनवाई के दौरान कुल 17 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 03 भूमि विवाद, 05 पारिवारिक विवाद व 09 अन्य विवाद से
संबंधित थे। प्राप्त शिकायतों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को आदेशित किया गया।

कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ति दीदी” के माध्यम से महिला सम्मान, सुरक्षा व जागरूकता हेतु चलाया जा रहा अभियान

शासन-प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व सशक्तिकरण हेतु है प्रतिबद्ध ।
श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा मिशन शक्ति फेज-4 “शक्ति दीदी” अभियान के तहत थाना सिरसिया अन्तर्गत ग्राम मोतीपुर कला में पहुँचकर चौपाल का आयोजन किया गया इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा चौपाल में उपस्थित सभी महिलाओं/बच्चियों से कुशल क्षेम जाना तत्पश्चात शासन द्वारा चलाये जा रहे है मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत बताया गया । सभी को उ0प्र0 सरकार द्वारा महिलाओं/बच्चियों के लिये चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं योजनाएं जैसें .वृद्धा पेंशन योजना,विधवा पेंशन योजना ,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, .मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना.,मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना .निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि की भी जानकारी दी गयी साथ ही साथ महिला सम्बन्धी अपराधों के रोकथाम व त्वरित सहायता के लिये विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 112,1930,1090,108,1076,1098 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी ।पुलिस अधीक्षक द्वारा चौपाल में उपस्थित सभी महिलाओं/बालिकाओं/सम्भ्रान्त व्यक्तियों से बाल विवाह,
बाल श्रम आदि न करनें हेतु जागरूक किया गया औऱ यह भी बताया गया कि जो कोई बाल विवाह,बाल श्रम कराना कानूनी अपराध है । चौपाल में उपस्थित ग्राम प्रधान को भी बताया गया कि आप सभी लोग अपनें-अपनें क्षेत्र में बाल विवाह की रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार करें ,यदि कोई ऐसा काम करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ।
समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी/बीट पुलिस अधिकारीगण तथा थाना AHTU द्वारा विशेष अभियान के तहत गाँवों/कस्बा/मोहल्ला/बस्ती में महिलाओं एवं बच्चों को मिशन शक्ति जागरूकता ,बाल श्रम उन्मूलन एवं बाल विवाह आदि की रोकथाम हेतु जनजागरूक किया गया । जिसके क्रम में थानाध्यक्ष महिला थाना द्वारा काशीराम आवास सिसवा में महिलाओं/बालिकाओं को वीमेन पॉवर लाइन 1090 व उनके अधिकार के लिए बनाए गए कानून व नियमों व वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें, के बारे में जानकारी दी गई।शक्ति दीदी द्वारा 06 से 08 वर्ष के बच्चों को गुड टच व बैड टच के बारे में बताते देते हुए बाल यौन हिंसा व बाल यौन शोषण के बारे में जानकारी दी गयी
साथ ही साथ सेल्फ डिफेंस व हेल्पलाइन नंबर- वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर -112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर अपराध -1930 के साथ साथ यातायात नियमों आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी। स्कूलों और कालेजों में पोस्टर बैनर लगाकर छात्राओं को जागरुक किया गया पिंक कार्ड भी वितरित किये तथा यह भी बताया गया की यदि किसी प्रकार की समस्या होती है या कहीं आने-जाने पर कोई अंजान व्यक्ति परेशान करता है तो हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकती है,फोन करने वाली महिलाओं/ बच्चियों का नाम पता गोपनीय रखा जाता है।
महिला बीट पुलिस अधिकारियों /मिशन शक्ति/शक्ति मोबाइल टीम(शक्ति दीदी ) टीम द्वारा निरंतर गाँवो/पूजा पंडालों में पी0ए0 सिस्टम/एल0सी0डी/जिंगल गीत के माध्यम से महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को महिलाओं/बच्चियों को घरेलू हिंसा के विरूद्ध चुप्पी तोड़नें खुलकर बोलो व अधिकारों के बारे में चौपाल लगाकर जागरूक किया जा साथ ही साथ जनपद के समस्त थाना अंतर्गत नारी सुरक्षा दल/मिशन शक्ति टीम द्वारा कस्बा भिनगा, मल्हीपुर, इकौना, कस्बा श्रावस्ती, हरदत्त नगर गिरंट, सोनवा,गिलौला कस्बा सिरसिया, कटरा बाजार आदि कस्बा/क्षेत्र/ग्रामों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं /छात्र- छात्राओं को जागरूक किया गया।

श्रावस्ती: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार कक्ष में पुलिस कर्मचारियों को Responder Track, Forensic Track एवं Investigation Track के Basic Module का आन लाइन प्रशिक्षण कराया गया

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह के नेतृत्व में थाने स्तर पर साइबर सेल में नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारीगण को साइट्रेन के माध्यम से Responder Track, Forensic Track एवं Investigation Track के Basic Module का आन लाइन प्रशिक्षण कराया गया। आप सभी को बता दें कि वर्तमान समय में स्मार्ट फोन, कम्प्यूटर, इन्टरनेट की उपयोगिता के दृष्टिगत जहाँ एक ओर इसके सदुपयोग में वृद्धि हो रही है वहीं दूसरी ओर इसका दुरूपयोग अपराधिक कृत्यों में भी वृद्धि हो रही है। बड़े शहरों के अलावा राज्य के छोटे शहरों, कस्बों एवं ग्रामीण इलाकों में भी साइबर अपराधों की घटनायें तेजी से बढ़ रही है। साइबर अपराध में संलिप्त अपराधियों, आतंकवादी संगठनों द्वारा की जा सकने वाली घटनाओं, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, एटीएम/डेबिट कार्ड फ्रॉड, इन्टरनेट बैंकिंग फ्राड, इलेक्ट्रानिक फण्ड ट्रान्सफर फ्रॉड, मनी लांड्रिग, ऑन लाइन शॉपिंग फ्रॉड, कम्प्यूटरीकृत बैंक खातों में हेरा-फेरी कर धन के गबन व राज्य सरकार एवं भारत सरकार के महत्वपूर्ण विभागों एवं अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों की वेबसाइट को हैक करने, इन्टरनेट पर अश्लील सामग्री की रिकार्डिंग, संग्रहण एवं आदान-प्रदान आदि जैसे साइबर अपराधों की रोकथाम करना तथा जाँच विवेचनाओं व सामयिक निस्तारण करके अपराधियों को दण्डित कराया जाना पुलिस का एक अति महत्वपूर्ण दायित्व है, इसी के क्रम में आज दिनांक 18/10/2023 को पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती सुश्री प्राची सिंह व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव के निर्देशन में साइबर क्राइम सेल द्वारा थाने स्तर पर साइबर सेल में नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारीगण को साइट्रेन के माध्यम से प्रशिक्षित कराया गया एवं इनको साइट्रेन में उपलब्ध Responder Track, Forensic Track एवं Investigation Track के Basic Module का आन लाइन प्रशिक्षण कराया गया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी साइबर क्राइम सेल नि0 श्री रामपाल यादव, द्वारा साइबरअपराध के बारे मे जानकारी दी गयी। इस दौरान साइबर सेल से का0 रमेश सिंह , का0 सूरज कुमार , का0 सुनील कुमार वर्मा व थाने स्तर पर साइबर सेल में नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।

श्रावस्ती: 10 लीटर नाजायज कच्ची शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

*श्रावस्ती ।* पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाई के संबंध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री सतीश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी श्री इन्द्रसेन सिंह थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती मय  थाना हरदत्तनगर पुलिस टीम  द्वारा महतोपुरवा  चौराहे से मुखबिर की सूचना मिली कि ग्राम अयोध्या पुरवा में एक व्यक्ति अपने घर के छप्पर मे भट्टी जलाकर कच्ची शराब बन रहा है ।  मुखविर के बताए स्थान पर दविश देकर व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया तथा नाम पता पूछते हुए व्यक्ति के कब्जे से शराब बनाने के उपकरण एक टीना, एक एल्युमिनियम की पतीली व लगभग 10 लीटर नाजायज कच्ची शराब  बरामद हुये। नाम पता पूछा गया तो इसने अपना नाम अंग्रेज पुत्र रामखिलावन निवासी अयोध्या पुरवा दा0 व थाना हरदत नगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती बताया।  बरामदगी के आधार  पर थाना  हरदत्तनगर गिरन्ट  पर मु0अ0स0 0239/2023 धारा 60, 60(2)Ex. Act. पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गयी|

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
अंग्रेज पुत्र रामखिलावन निवासी अयोध्या पुरवा दा0 व थाना हरदत नगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती

*गिरफ्तारी का स्थान*
ग्राम अयोध्या पुरवा दा0 व थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती

*बरामदगी का विवरण*
अभियुक्त के पास बरामद शुदा शराब बनाने के उपकरण एक टीना, एक एल्युमिनियम की पतीली व लगभग 10 लीटर कच्ची शराब नाजायज

*गिरफ्तारी पुलिस टीम* –
01.थानाध्यक्ष श्री इन्द्रसेन  सिंह थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती
02. उ0नि0 श्री विनोद कुमार थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती
03. हे0का0 इमरान अहमद थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती
04.आरक्षी दीपू  थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती
05. आरक्षी प्रांशू पाल थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती

⚡ दमदार खबरें

⚜️ देश-विदेश