बस्ती: राखी और मिठाइयों से सजा बाजार, जमकर हुई खरीदारी

73

यह भी पढ़ेंः बस्ती में फंदे से लटकता मिला युवक का शव..2 साल पहले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई थी शादी, सुसाइड की आशंका

बस्ती। रूधौली बाजार/ रक्षाबंधन पर्व भाई-बहन के प्यार के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है बहने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनसे अपनी सुरक्षा का वचन लेती हैं बुधवार को नगर पंचायत रूधौली व भानपुर रोड में सजी राखी व मिठाई की दुकानों पर सुबह से देर शाम तक महिलाओं की भीड़ खरीदारी करने में जुटी रही रक्षाबंधन पर्व को लेकर दुकानदारों ने भी पहले से तैयारी कर रखी थी पूरे बाजार में सड़क के दोनों किनारो पर रक्षाबंधन की बड़ी-बड़ी दुकान सजी हुई दिखी जिस पर तरह-तरह के रंग बिरंगी राखियां उपलब्ध हैं सप्ताह भर पहले से सजी दुकानों पर अब तक इक्का दुक्का खरीददार नजर आते रहे लेकिन बुधवार से बिक्री में तेजी आ गई बुधवार की सुबह से रक्षाबंधन की दुकानों पर महिलाएं रक्षाबंधन व मिठाई लेकर भाइयों के घर जाती हैं ऐसे भी बुधवार को हर हाल में रक्षाबंधन खरीदना जरूरी था बाजार में अनूप बरनवाल आदि की दुकानों में चंदन व पारंपरिक डिजाइन दार राखियों के साथ-साथ बच्चों के लिए कार्टून वाली राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई दिखी मिठाई के दुकानदारों का कहना है कि लोग सुबह से ही खरीददारी मे जुटे हुए हैं और बिक्री भी बहुत अच्छी है।

यह भी पढ़ेंः UP: रक्षाबंधन पर CM योगी ने 29523 बेटियों को दिया तोहफा, खाते में ट्रांसफर की कन्या सुमंगला योजना की राशि