UP: नक्सल प्रभावित जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट, मिलेंगे छोटे रेडियो सेट व इयरफोन

168

उत्तर प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र (Naxal Affected Districts) में तैनात पुलिसकर्मियों (Policeman) बुलेटप्रूफ जैकेट (Bullet Proof Jacket), छोटे रेडियो सेट (Small Radio Set) और इयरफोन (Earphone) मुहैया कराए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने 1,19,68,731 रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।

तीन जिलों में बढ़ी नस्कली गतिविधियां

मिली जानकारी के अनुसार, इसके जरिए वाराणसी जोन के तीन जिलों में 130 बुलेटप्रूफ जैकेट और 146 छोटे रेडियो हैंडसेट व 146 इयरफोन खरीदे जाएंगे। दरअसल, बीते कुछ समय से इन तीनों जिलों में नक्सली गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है, इसे लेकर एनआईए ने बीते दिनों पांच जिलों में छापेमारी भी की थी।

Also Read: मुजफ्फरनगर: SSP संजीव सुमन ने हेड कांस्टेबल को बनाया चौकी इंचार्ज, काबिलियत का मिला इनाम

एनआईए की जांच में यह बात निकल कर सामने आई है कि इन जिलों में नक्सली गतिविधियां बढ़ रही हैं। हालांकि, एनआईए ने नक्सली गतिविधियों में लिप्त कई लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी की है। इसके बाद केंद्र सरकार ने इन जिलों में नक्सली गतिविधियों पर रोक के लिए पुलिस बल को और सुविधा देने के लिए विशेष पैकेज जारी किया था।

Also Read: कानपुर पुलिस पर गंभीर आरोप, छेड़छाड़ की शिकार नाबालिग के थाने में उतरवाए कपड़े, आरोपी के पास खड़ा करके खींचे फोटो

इसको लेकर अनु सचिव प्रभात रंजन ने अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है कि सरकार ने 1,19,68,731 रुपये की धनराशि बुलेट प्रूफ जैकेट, छोटे रेडियो सेट तथा इयरफोन की खरीद के लिए स्वीकृत किए हैं।


दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )