एनडीआरफ गोरखपुर एवं अयोध्या दास राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने किया फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 का आयोजन

133

11 एनडीआरएफ (आरआरसी) गोरखपुर दिनांक 0 9. 10 .2023 / गोरखपुर: भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार सोमवार को एनडीआरफ के *उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा* के मार्गदर्शन में एनडीआरफ गोरखपुर के *उप कमांडेंट श्री संतोष कुमार* गोरखपुर (आरआरसी) के एनडीआरएफ कार्मिकों के द्वारा फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0″का आयोजन “स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत” थीम के साथ किया गया।

“फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 एनडीआरफ एवं अयोध्या दास कन्या इंटर कॉलेज एनसीसी के 50 गर्ल्स कैडेटस के साथ बौद्ध विहार गेट से नौका विहार तक किया गया रन ।

11 एनडीआरएफ(आरआरसी) गोरखपुर के उप कमांडेंट श्री संतोष कुमार ने बताया कि “फिट इंडिया मूवमेंट “एक राष्ट्रव्यापी अभियान है जिसका उद्देश्य लोगों को अपने रोजमर्रा के जीवन में खेल और शारीरिक गतिविधियों को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

भारत को एक महान राष्ट्र बनाने के लिए स्वस्थ मानव संसाधन का निर्माण ही एकमात्र रास्ता है। स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज के निर्माण से ही यह संभव है। एनडीआरएफ बचाव कर्मियों एवं अयोध्या दास राजकीय कन्या इंटर कॉलेज एनसीसी कैडेट्स के द्वारा आगे से भी इस प्रकार का कार्यक्रम जारी रहेगा।

इस कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ (आरआरसी) गोरखपुर के उपकमांडेंट श्री संतोष कुमार,निरीक्षक गोपी गुप्ता, निरीक्षक रामयज्ञा शुक्ला ,उप निरीक्षक जयप्रकाश प्रसाद एवं एनडीआरएफ के अन्य रेस्क्यूर मौजूद रहे। अयोध्या दास राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के

प्रधानाचार्य श्रीमती किरणमय तिवारी, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर कैप्टन अनामिका खरवार, श्रीमती बबीता श्रीवास्तव एवं अयोध्या दास राजकीय कन्या इंटर कॉलेज एनसीसी के 50 गर्ल्स कैडेट्स मौजूद रहे।