बहराइच: 780 ग्राम चरस सहित एक नेपाली युवक गिरफ्तार

152

बहराइच। मंगलवार दिनांक 10.10.2023 समय लगभग 3बजे 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जनपद बहराइच की सीमा चौकी रूपैडीहा की नेपाल से भारत BIT चैकपोस्ट पर एक नेपाली युवक को संदेह के आधार पर BIT टीम के द्वारा रोका गया । रोकने के पश्चात उसकी चैकिंग की गई जिसके दौरान उसके पास से 780 ग्राम चरस कमर से बंधा हुआ प्राप्त हुआ । अभियुक्त से उसका नाम एवम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम बालकृष्ण साही, पुत्र- सरपु साही, उम्र-27 वर्ष, पता-जूनी चांदे, थाना-जाजरकोट, जिला-जाजरकोट, नेपाल बताया तथा BIT टीम के गहन पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि यह चरस उसे बालकृष्ण नाम के एक दूसरे व्यक्ति से मिली है जो नेपाल में रहता है और उसने मुझे यह चरस किसी अनजान व्यक्ति को नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन, जनपद- बहराइच, भारत में सौंपने के लिए बताया है और इस काम को करने के लिए 4000 रु भारतीय मुद्रा मिली है । बॉर्डर इंटरेक्शन टीम के द्वारा अभियुक्त के पास से 780 ग्राम चरस ₹4000 भारतीय रुपया एक मोबाइल बरामद किया गया।

बरामद चरस व 4000 भारतीय रुपया एक मोबाइल तथा अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानव अधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रूपैडीहा जनपद बहराइच को सुपुर्द किया गया।