Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 894

Maharashtra News: मुंबई के गैलेक्सी होटल में लगी भीषण, 8 लोग झुलसने से बुरी तरह घायल, 3 की मौत

Fire in Galaxy Hotel: देश के आर्थिक राजधानी मुंबई के सांताक्रुज इलाके में स्थित गैलेक्सी होटल में आग लग गई. आग की लपटें देख मौके पर अफरातफरी मच गई. आग की चपेट में आने से 8 लोग बुरी तरह झुलस गये, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है. आग की लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं. फायर ब्रिगेड की गाड़िया लगातार आग पर पाने की कोशिश कर रही हैं.

बताया जा रहा है कि ये आग दोपहर में करीब एक बजे लगी थी. आग लगने की सूचना मिलते ही होटल में भगदड़ मच गई. होटल स्टाफ ने आनन फानन में होटल को खाली करवाया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चला है. आग में झुलसने से घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया
होटल में किस वजह से आग लगी है, इसका कारण अभी सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट एक कारण हो सकता है, लेकिन आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आया है। जैसे ही होटल में लोगों को आग लगने की सूचना मिली वैसे ही भगदड़ की स्थिति हो गई। लोग तेजी से इधर उधर भागने लगे। तेजी से अलार्म बजाकर होटल को खाली करवाया गया।

रक्षाबंधन पर बहनों को CM योगी का तोहफा, 2 दिनों तक यूपी रोडवेज में करें मुफ्त में सफर

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के त्योहार पर बहनों को भाई के यहां जाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा का तोहफा दिया है. रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए फ्री बस की सुविधा 30 से लेकर 31 अगस्त की रात 12 बजे तक रहेगी. महिलाओं को नगरीय बसों में निशुल्क यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी.

दरअसल, इस बार रक्षाबंधन का त्‍यौहार दो दिन 30 व 31 अगस्‍त को मनाया जाएगा. पहले यूपी सरकार की ओर से एक दिन फ्री में यात्रा करने की सुविधा दी गई थी. अब इसे बढ़ाकर दो दिनों तक कर दिया गया है. यूपी रोडवेज महिलाओं के फ्री यात्रा को लेकर आदेश जारी कर देगा. अनुमान है कि इस बार पिछले साल की तुलना में महिलाओं यात्रियों की संख्‍या बढ़ सकती है.

UP के हर जिले में होगी साइबर क्राइम थानों की स्थापना, सभी थानों में गठित होगी साइबर सेल, CM योगी ने की घोषणा

पिछले साल से बढ़ सकती है संख्‍या 

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पिछले साल यानी 2022 में 22 लाख महिलाओं ने रक्षाबंधन पर फ्री में बसों से यात्राएं की थीं. वहीं, इस साल इनकी संख्‍या ज्‍यादा मानी जा रही है. उससे पहले साल 2017 व 2018 में 11-11 लाख महिलाओं ने बस सुविधा का लाभ उठाया था. बता दें कि योगी सरकार साल 2017 से रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए फ्री में बस सुविधा का लाभ दे रही है.

धर्म संसार का मूल : डा. चन्द्र प्रकाश

इन शहरों के लिए फ्री बस सेवा

जानकारी के मुताबिक, यूपी के 14 शहरों में फ्री बस सेवा की सुविधा दी जाएगी. इसमें लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन, शाहजहांपुर, झांसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ और बरेली में संचालित सीएनजी और ई-बसों में महिलाएं फ्री में यात्रा कर सकेंगी. दो दिनों तक महिलाएं कहीं भी आ-जा सकती हैं.

जी 20 देशों के सुर-ताल से दुनिया में काशी से गया ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ की भावना का संदेश

चार दिवसीय जी 20 संस्कृति कार्य समूह (CWG 2023) के अंतिम दिन जी 20 (G-20) देशों के संस्कृति मंत्रियों की बैठक हुई। बैठक के अंतिम निशा का आगाज़ अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘सुर वसुधा’ के जी 20 आर्केस्ट्रा से हुआ। जी 20 देशों के सुर-ताल से काशी से ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ की भावना का सन्देश पूरी दुनिया में गया। बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आयोजित ‘सुर वसुधा’ सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

सीएम योगी ने ब्राजील को सौंपा बेटेन

इन गांवों में फ्री DTH डिश देगी सरकार, सर्वे का काम हुआ शुरू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जी 20 ऑर्केस्ट्रा क्विन बेटेन जी 20 की अगली बार अध्यक्षता करने वाले देश ब्राजील को सौंपा। सीएम योगी जी 20 कल्चर वॉकिंग ग्रुप के मेहमानों के सम्मान में आयोजित रात्रि भोज में भी शामिल हुए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी20 देशों के संस्कृति मंत्रियों की बैठक की आखिरी शाम को वाराणसी पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में ब्राज़ील के संस्कृति मंत्री के प्रतिनिधि को जी-20 के अगली बैठक की अध्यक्षता का क्विन बेटेन सौंपा।

‘मुसलमान बनकर निकाह कर ले, मैं 4 शादी कर सकता, नहीं तो वीडियो कर दूंगा वायरल’, कानपुर में नाबालिग से लव जिहाद का सनसनीखेज मामला

सीएम ने किया सम्मानित
योगी आदित्यनाथ ने सुर वसुधा के कंपोजर को अंगवस्त्रम और माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भारत की प्राचीन परंपरा ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की परिकल्पना को साकार करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में सतत विकास को बढ़ावा देने हेतु ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ की परिकल्पना पर भी कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

जी-20 के साथ 8 अन्य देश बने ‘सुर वसुधा’ का हिस्सा
देश की धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक राजधानी काशी से जी 20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक के दौरान ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश पूरे विश्व में गया। अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘सुर वसुधा’ में जी 20 देशों के साथ ही आठ आमंत्रित देश (बांग्लादेश, मॉरिशस, नीदरलैंड, ओमान, सिंगापुर, स्पेन, नाइजीरिया, यूएई) के कलाकार भी हिस्सा बने। छह अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने भी हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम पहले सऊदी अरब, इटली, इंडोनेशिया में हो चुका है। पहली बार भारत को इसकी अध्यक्षता का अवसर मिला। इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, गोविंद मोहन केंद्रीय संस्कृति सचिव, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा समेत जी20 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इन गांवों में फ्री DTH डिश देगी सरकार, सर्वे का काम हुआ शुरू

लखनऊ. नेपाल बार्डर से सटे गांवों में नेटवर्क की समस्या है. लोगों के घरों में टीवी तो है पर यहां डिश न होने के कारण गांवों के लोग देश दुनिया की जानकारी नहीं ले पाते हैं. इसको देखते हुए भारत सरकार अब बार्डर एरिया के गांवों के लोगों को फ्री DTH (डिश) देगा. प्रसार भारती को इसकी जिम्मेदारी दी गई है.

यूपी के सात जिले नेपाल सीमा से सटे हैं. इन सभी जिलों के बार्डर से सटे गांव वालों के यहां डिश पहुंच जाएगी तो वह भी टीवी पर कार्यक्रम देख सकेंगे. इसके लिए डीएम व बीडीओ की लॉगिन आईडी तैयार की गई है. भारत सरकार बार्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम चला रही है. खीरी के अलावा पीलीभीत, बहराइच, महराजनगर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती सहित सात जिलों के नेपाल बार्डर से सटे गांवों के लोगों के घरों तक डीटीएच पहुंचाने के लिए भारत सरकार ने आदेश जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें – PM मोदी के ‘शिव शक्ति’ नामकरण के बाद चर्चा में आया ‘जवाहर प्वाइंट’, बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ी जंग

खीरी जिले के पलिया, रमियाबेहड़ व निघासन ब्लॉक के गांव नेपाल बार्डर से सटे हैं. इन गांवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या रहती है. नेटवर्क न होने से लोगों के घरों में रखे टीवी पर भी कार्यक्रमों का प्रसारण लोग नहीं देख पाते हैं. इसको देखते हुए भारत सरकार ने बार्डर से 10 किलोमीटर की दूरी वाले गांवों में डीटीएच देने की तैयारी की है. बार्डर एरिया डेवलपमेंट योजना में शामिल गांवों को इसमें शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें – ‘मुसलमान बनकर निकाह कर ले, मैं 4 शादी कर सकता, नहीं तो वीडियो कर दूंगा वायरल’, कानपुर में नाबालिग से लव जिहाद का सनसनीखेज मामला

पहले चरण में उन लाभार्थियों का चयन किया जाएगा जिनके घर टीवी तो लेकिन डिश का कनेक्शन नहीं है. बीडीओ ग्राम पंचायत के सचिवों के माध्यम से ऐसे परिवारों का सर्वे कराएंगे जिनके यहां टीवी है और डिश नहीं है. सर्वे के बाद डाटा तैयार होगा. डाटा पोर्टल पर फीड किया जाएगा. इनको पहले चरण में डीटीएच का कनेक्शन दिया जाएगा. इसके बाद अन्य लाभार्थियों का डाटा तैयार होगा.

‘मुसलमान बनकर निकाह कर ले, मैं 4 शादी कर सकता, नहीं तो वीडियो कर दूंगा वायरल’, कानपुर में नाबालिग से लव जिहाद का सनसनीखेज मामला

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) से लव जिहाद (Love Jihad) का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. जहीर खान ने राहुल बनकर 17 वर्षीय नाबालिग को प्रेम जाल में फांस लिया. इसके बाद उसने नाबालिग से रेप कर अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए. आरोपी पीड़िता पर धर्मांतरण का दबाव बना रहा है. आरोप है कि जहीर उर्फ राहुल अश्लील वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है. वहीं, सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी पहले से शादीशुदा था. पनकी पुलिस आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.

बता दें कि इस बार कानपुर के पनकी इलाके की रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की लव जिहाद का शिकार हुई है. लड़की का कहना है कि वह गोविंद नगर की एक फैक्ट्री में काम करती थी, वहीं पर हमीरपुर का रहने वाला जहीर काम करता था. तब उसने अपना नाम राहुल बताया था. दोनों में इसी दौरान पहले दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई.
PM की घोषणाओं पर योगी ने जताई खुशी, कहा- विश्व कल्याण के प्रति नए भारत के संकल्प को प्रकट करता है ‘शिवशक्ति’प्वॉइंट
लड़की ने बताया कि इसी बीच कथित राहुल एक दिन उसे अपने कमरे पर ले गया, जहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पीला दिया। बेहोश होने के बाद उसने किशोरी का रेप किया और वीडियो भी बना लिया। होश आने पर जब किशोरी ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने कहा कि “मैं तुमसे प्यार करता हूं, मैं तुम ही से शादी करूंगा।”

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद एक दिन उसके पास रुखसार बानो नाम की महिला का फोन आया. उसने कहा कि “तुम जिस लड़के के साथ दोस्ती कर रही हो उसका नाम राहुल नहीं बल्कि जहीर है और वह शादीशुदा है. मैं उसकी पत्नी बोल रही हूँ.” इतना सुनते ही लड़की के होश उड़ गए. उसने फौरन पूरी बात अपने घर वालों को बताई और राहुल उर्फ जाहिर से बात करना बंद कर दिया.
PM मोदी के ‘शिव शक्ति’ नामकरण के बाद चर्चा में आया ‘जवाहर प्वाइंट’, बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ी जंग
उधर, जहीर ने लड़की को नए-नए नंबर से फोन करके धमकाना शुरू कर दिया. उसने कहा कि “तुम धर्म परिवर्तन करके मेरे साथ निकाह करो, मेरे यहां चार शादी करने का प्रावधान है. अगर तुम शादी नहीं करोगी तो मै तुम्हारे रेप वाले वीडियो वायरल कर दूंगा.” इसके बाद से लड़की ने डर के मारे काम पर जाना छोड़ दिया और मजबूर होकर पनकी थाने में एफआईआर दर्ज कराई.

वहीं इस पूरे मामले पर पनकी के एसीपी तेज बहादुर सिंह का कहना है कि ‘एक लड़की ने राहुल उर्फ जहीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उसका आरोप है कि जहीर ने राहुल बनकर उससे दोस्ती की और उसका रेप किया. उसके बाद वो उसको ब्लैकमेल कर रहा है, धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहा है. इस मामले में जहीर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

Also Read:Dream Girl 2: ‘पूजा’ बनकर आयुष्मान खुराना ने मचाया धमाल, पहले दिन फिल्म की हुई सॉलिड कमाई

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

PM मोदी के ‘शिव शक्ति’ नामकरण के बाद चर्चा में आया ‘जवाहर प्वाइंट’, बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ी जंग

Chandrayaan 3 Landing On Moon: एक तरफ देश ‘चंद्रयान 3’ की सेफ लैडिंग का जश्न मना है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और बीजेपी में उसके लैडिंग प्वॉइंट के नाम को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान 3 के टच डाउन प्वॉइंट का नाम ‘शिव शक्ति प्वॉइंट’ (Shiv Shakti) रखा है. इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने इस नामकरण को हास्यास्पद बताया है. इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी का कहना है ‘तो फिर ‘जवाहर प्वॉइंट’ (Jawahar Point) के बारे में आपका क्या कहना है?’

दरअसल, मनमोहन सरकार में चंद्रयान-1 की इम्पैक्ट साइट को ‘जवाहर पॉइंट’ नाम दिया गया था. अब इस सरकार में जबकि चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग हुई है तो उस पॉइंट का भी नामकरण ‘शिवशक्ति पॉइंट’ किया गया और इसके साथ ही चंद्रयान-2 वाली साइट का भी नाम रखते हुए ‘तिरंगा पॉइंट’ किया गया. इसका मतलब यह हुआ कि ‘शिवशक्ति पॉइंट’ से पहले भी चांद पर भारत के दो पॉइंट मौजूद थे, जिनमें से एक का नामकरण पहले ही किया गया था. जबकि बाकी दो का नामकरण साथ में अब हुआ है. ‘शिवशक्ति पॉइंट’ नाम को लेकर जहां कांग्रेस ने आपत्ति जताई है तो वहीं भाजपा ने पलटवार करते हुए जवाहर पॉइंट के नामकर पर सवाल उठाया है.

‘शिवशक्ति पॉइंट’ पर कांग्रेस की आपत्ति!

इस बवाल की शुरुआत तब हुई जब कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि हम चांद या उस स्थान के मालिक नहीं हैं, जिसका नाम ‘शिवशक्ति पॉइंट’ रख दिया गया है. राशिद अल्वी ने कहा कि मोदी जी को यह अधिकार किसने दिया कि वो चांद की सतह का नाम रखें. इस नामकरण के बाद पूरा विश्व हम पर हंसेगा. चंद्रमा के उस जगह पर लैंडिंग हुई है यह बहुत अच्छी बात है और इस पर हमें गर्व है जिस पर किसी को शक नहीं होना चाहिए. लेकिन नामकरण करना ठीक नहीं है. राशिद अल्वी के इसी बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है.

हिंदू विरोधी चरित्र दिखा रही है कांग्रेस: बीजेपी

राशिद अल्वी के उक्त बयान का बीजेपी ने तीखा जवाब दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार करते हुए कहा कि “कांग्रेस केवल अपने हिंदू विरोधी चरित्र का खुलासा कर रही है. यह वही पार्टी है जो भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाती है. राम मंदिर का विरोध करती है और हिंदुओं को गाली देती है. दोनों नाम ‘शिव शक्ति प्वॉइंट’ और ‘तिरंगा प्वॉइंट’ देश से जुड़े हुए हैं.”

उन्होंने कहा कि आखिर राशिद अल्वी को यह हास्यास्पद क्यों लगता है. इसके बाद इनके नेता खुद को जनेऊधारी कहते हैं. वे केवल गांधी परिवार और जवाहरलाल नेहरू की प्रशंसा करेंगे. पूनावाला ने यह भी उल्लेख किया कि विक्रम लैंडर का नाम विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया था. पूनावाला ने आगे तंज कहा कि “अगर यूपीए की सरकार होती तो तो चंद्रयान-2 और चंद्रयान-3 शायद ही भेजा गया होता. अगर भेजा गया होता तो टच प्वॉइंट के नाम ‘इंदिरा प्वॉइंट’ और ‘राजीव प्वॉइंट होते.”

जानें ‘जवाहर प्वॉइंट’ के बारे में

‘जवाहर प्वॉइंट’ को पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम से जाना जाता है. यह चंद्रमा के शेकलटन क्रेटर के पास का क्षेत्र है. यह वह स्थान है जहां इसरो का मून इम्पैक्ट प्रोब दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उसे उसी रूप में डिजाइन किया गया था. यह महज संयोग था कि उस दिन 14 नवंबर जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन था. इसीलिए उस स्थल का नाम जवाहर प्वॉइंट रख दिया गया.

पीएम मोदी की घोषणा के बाद बढ़ा विवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे से लौटते वक्त सीधे बेंगलुरु गए थे. यहां उन्होंने चंद्रयान-3 की पूरी टीम और इसरो प्रमुख एस सोमनाथ से मिलकर उन्हें सफलता की बधाई दी. इसके बाद उन्होंने तीन घोषणाएं की थीं. पहली यहा कि जहां पर चंद्रयान 3 ने चांद की जमीन को टच किया था, उसका नाम ‘शिव शक्ति प्वॉइंट’ रखा. दूसरी- जहां पर चंद्रयान-2 ने टच डाउन किया था, उसका नाम ‘तिरंगा प्वॉइंट’ रखा. तीसरी यह कि 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

धर्म संसार का मूल : डा. चन्द्र प्रकाश

महराजगंज (निचलौल)। स्थानीय सरस्वती देवी पीजी कालेज में धर्म पर आधारित विकास विषयक सेमिनार* की मुख्य अतिथि अरुंधती वशिष्ठ अनुसंधान पीठ प्रयागराज के निदेशक डा. चंद्र प्रकाश मिश्रा रहे। उन्होंने कहा कि धर्म संसार का मूल है जो विकास का एक साधन है । महाविद्यालय के ओशो सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। विषय परिवर्तन सरस्वती देवी पीजी कालेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे ने किया। धर्म पर आधारित विकास विषय पर अपने विचार रखते हुए मुख्य अतिथि ने धर्म को संसार का मूल बताया और कहा कि धर्म एक साधन हैं जो सभी के विकास में सहायक है। यह एक ऐसा तत्व हैं जो अनादि काल से आज भी जीवित है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को धर्म से जुड़ने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि सीमेंट से किया गया विकास सौ साल रुक सकता परंतु धार्मिक विकास युगों तक जिंदा रहेगा। कार्यक्रम का संचालन बृजेश उपाध्याय ने किया। अंत में प्राचार्य डा. सुनील पाण्डेय ने आभार प्रकट किया। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत उप प्राचार्य आदित्य सिंह ने किया। इस दौरान आशुतोष द्विवेदी, स्नेहलता द्विवेदी , दिव्य दीपक त्रिपाठी, अमरजीत कुमार, सर्वेश तिवारी, संदीप कुमार, डा. रामदरश, पूनम जायसवाल, मुन्ना पांडेय व विशाल कसौधन आदि उपस्थित रहे।

Sawan 2023: सावन के आखिरी सोमवार को है सोम प्रदोष व्रत, बन रहे शुभ योग, ऐसे करें रूद्राभिषेक

Sawan 2023: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) काफी अहम माना जाता है. कहते हैं इस व्रत को करने से इंसान के सभी दोष दूर हो जाते हैं. खासकर सावन के महीने में आने वाले प्रदोष व्रत को बहुत खास माना जाता है, जो कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर रखा जाता है. वैसे तो सावन (Sawan 2023) में दो प्रदोष व्रत आते हैं, लेकिन इस बार 4 प्रदोष व्रत है. सावन का आखिरी प्रदोष व्रत सोमवार को पड़ रहा है.

 

प्रदोष व्रत की मूल तिथि एवं पूजा का शुभ मुहूर्त

 

प्रदोष व्रत रखने वालों को भगवान शिव की पूजा शाम को प्रदोष काल में करना चाहिए. इसलिए इसे प्रदोष नाम दिया गया है. पूजा के लिए शुभ मुहूर्त ये है.

 

श्रावण शुक्ल त्रयोदशी प्रारंभः 06.23 PM (28 अगस्त 2023, सोमवार) से

 

श्रावण शुक्ल त्रयोदशी समाप्तः 02.48 PM (29 अगस्त 2023, मंगलवार) तक

 

पूजा का शुभ मुहूर्तः 06.48 PM से 09.02 PM (28 अगस्त 2023, सोमवार) तक

 

कुल अवधि: 2 घंटा 14 मिनट

 

ऐसे करें सोम प्रदोष का व्रत

 

सोम प्रदोष के दिन सबसे पहले सूर्योदय के समय उठकर स्नान करें और साफ सुथरे या नए कपड़े पहनें. इस दिन भोलेनाथ के अभिषेक, रुद्राभिषेक या श्रृंगार का विशेष महत्व होता है. सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करके मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए उनसे कामना करें. ऐसे लड़के या लड़कियां जिनकी विवाह नहीं हो रहा है, उन्हें यह व्रत करना चाहिए इससे शादी के योग जल्दी बनते हैं. इतना ही नहीं संतान की इच्छा रखने वाले लोग भी अगर इस दिन पंचगव्य से महादेव का अभिषेक करें, तो उन्हें संतान सुख की प्राप्ति होती है. अभिषेक करने के बाद भगवान शिव पर फूलों की माला अर्पित करें, भांग, धतूरा, बेलपत्र उन्हें चढ़ाएं और सच्चे मन से उनकी प्रार्थना करें.

 

इस श्रावण सोम प्रदोष का है विशेष महात्म्य?

 

  • पौराणिक ग्रंथों के अनुसार भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत का बड़ा महात्म्य है. अगर यह प्रदोष तिथि सोमवार के दिन पड़ता है तो इसे और भी शुभ माना जाता है, क्योंकि ये दोनों ही तिथियां भगवान शिव को बहुत प्रिय है. यह सोम प्रदोष व्रत चूंकि श्रावण मास में पड़ रहा है, इसलिए इसका महात्म्य और भी ज्यादा बढ़ जाता है. यह दुर्लभ संयोग कई साल बाद पड़ रहा है. यह प्रदोष व्रत दो विशेष योगों शोभन एवं आयुष्मान योग पड़ने से इसका महत्व और भी बढ़ जाता है.

घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दरोगा, धाराएं हटाने के लिए लिए थे 10 हजार

अलीगढ़ के गांधीपार्क थाने में तैनात एक दरोगा को शनिवार को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी दरोगा ने पीड़ित ने उसके मुकदमें को हल्का करने और गंभीर धाराएं हटाने के नाम पर घूस ली थी। जिसके बाद पीड़ित ने एंटी करप्शन में शिकायत की थी। जिसके बाद दरोगा को रंगे हाथ पकड़ने की सारी प्लानिंग तय हो गई थी।

दरोगा ने पीड़ित को अपने महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के ओजोन सिटी स्थित किराए के मकान पर बुलाया था। यहीं पर शिकायत कर्ता ने उसे 10 हजार रुपए घूस दिए थे। जैसे शिकायतकर्ता दरोगा को रुपए देकर बाहर निकला, वहां पहले से ही मौजूद एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा को पकड़ लिया। जिसके बाद दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

धाराएं कम करने के लिए मांगे थे रुपए
एंटी करप्शन टीम ने गांधीपार्क थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रामबीरेश यादव को 10 हजार की घूम लेते पकड़ा है। वह एक मारपीट के मामले की जांच कर रहे थे। गांधीपार्क थाना क्षेत्र में अस्पताल में घुसकर मारपीट हुई थी। जिसमें अस्पताल के संचालक ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद इसकी जांच हो रही थी।

कमालपुर स्थित न्यू गुरु गोरखनाथ अस्पताल के संचालक विक्रम सिंह ने मुदकमा दर्ज कराया था कि उसने गांधीपार्क थाना क्षेत्र के युवक को 2.20 लाख रुपए दिए थे। युवक ने रुपए लौटाने का वादा किया था, लेकिन 13 जून को उसने अपने भाई के साथ मिलकर उसके अस्पताल में मारपीट और तोड़फोड़ की। इसमें अंगूठी और कीमती चीजें छीनने का भी आरोप था।

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अमानत में खयानत, मारपीट, धमकी देने की धारओं में मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले की जांच दरोगा राम बीरेश यादव कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने आरोपियों से रुपए मांगे और उन्हें पकड़ लिया गया है।

आरोपी दरोगा को मेरठ स्थित एंटी करप्शन कोर्ट में किया जाएगा पेश

जेल भेजने की दे रहे थे धमकी
दरोगा के खिलाफ उदय प्रताप सिंह ने एंटी करप्शन थाने में शिकायत की थी। उसने बताया कि दरोगा धाराएं हटाने के नाम पर उससे रुपए की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही धमकी भी दे रहे हैं कि अगर उसने रुपए नहीं दिए तो उसे जेल भेज दिया जाएगा।

अलीगढ़ के छेरत में हाल ही में एंटी करप्शन थाना खुला है, जिसमें शिकायत कर्ता ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद आगरा की टीम ने अलीगढ़ आकर कार्रवाई की और दरोगा को रिश्वत के रुपयों के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया है। अब उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

मेरठ कोर्ट में किया जाएगा हाजिर
दरोगा को गिरफ्तार करने के बाद आगरा टीम के एंटी करप्शन प्रभारी ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद अब दरोगा को मेरठ की एंटी करप्शन कोर्ट में हाजिर किया जाएगा। जिसके बाद उसके खिलाफ चार्जशीट दायर की जाएगी।

सीओ थर्ड अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

श्रावस्ती में सड़क हादसे में साली की मौत, जीजा घायल..बाजार से खरीदारी करके घर लौट रही थी, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

श्रावस्ती तिलकपुर मोड़ के पास बाइक सवार को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार 20 वर्षीय युवती खुशबू गंभीर रूप से घायल हुई थी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि बाइक चालक युवती का बहनोई घायल है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

गिलौला थाना क्षेत्र के परसौली निवासी खुशबू पुत्री कोयले अपने बहनोई अनीश के साथ बाइक पर सवार होकर गिलौला बाजार आई थी। इनके साथ में एक बाइक पर दो लोग और भी आए थे। काम निपटाने के बाद जब खुशबू बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान तिलकपुर मोड़ के पास बहराइच की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में खुशबू और उसका जीजा घायल हो गया। दोनों को तत्काल गिलौला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद खुशबू को गंभीर हालत में बहराइच रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई। इस हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया
हादसे के बाद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने लेकर आई। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Google search engine